पृष्ठ

अपील

दिनांक 21.3.2010 कों "विश्व वानिकी दिवस" वनों के महत्व के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाने तथा पेड़ लगाने और पर्यावरण को और जहरीला न बनाने की अपील ।

दिनांक 22.3.2010 को "विश्व जल दिवस" ,जो 1993 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया जा रहा है, पानी की गुणवत्ता व उसका बेहतर प्रयोग संकल्प के साथ मनाये जाने के प्रयास मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होने की अपील।

दिनांक 27.3.2010 को "अर्थ आवर "जो वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड फॉर नेचर द्वारा 2007 से सिडनी से शुरू किया गया अभियान है, के दिन जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता हेतु समय 20.30 से 21.30 बजे तक विद्युत के समस्त उपकरण को बंद रखे जाने की अपील।

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपके अपील पर सभी को गौर करना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. सही अपील .....
    .........
    विश्व जल दिवस....नंगा नहायेगा क्या...और निचोड़ेगा क्या ?.
    लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से
    http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_22.html

    जवाब देंहटाएं