पृष्ठ

विश्व गौरैया दिवस

२० मार्च को प्रथम विश्व गौरैया दिवस मनाये जाने पर मन प्रफुलित हो उठा ,चलो बिल्लियों और कौओ की इस भीड़ मे जनता जनार्दन मे अब भी इतनी चेतना है कि घर-आँगन मे रहने वाली गौरैया याद आ ही गयी ।
हवा मे घुलते लेड , मोबाइल टावरो और अपार्टमेन्ट की बढती भीड़ मे ये नन्ही सी जान कही खो गयी थी , कही हमेशा ना खो जाये इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए और हमेशा की तरह जन मानस को ही इसमे आगे आना होगा।

2 टिप्‍पणियां: